scorecardresearch
 
Advertisement

Russian missile strike in Lviv: लवीव में रूस का मिसाइल हमला, 7 लोगों की मौत

Russian missile strike in Lviv: लवीव में रूस का मिसाइल हमला, 7 लोगों की मौत

युद्ध के 55वें दिन एक बार फिर पूरे यूक्रेन में एयर रेड अलर्ट जारी किया गया है. यूक्रेन पर रूसी सेना ने हमले और तेज कर दिए हैं. लवीव में रूसी फौज ने मिसाइल दागे हैं. हमले में सात लोगों की मौत हो गई है. पूरा शहर शोलों से धधक रहा है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. दोनेत्स्क भी रातभर धमाकों से दहलता रहा है. खारकीव में रूस ने एक घर पर बमबारी की है, जिसमें दो लोगों की मौत की खबर है.

Advertisement
Advertisement