scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine war day 65: रूस ने कीव पर दागीं ताबड़तोड़ मिसाइलें, कई इमारतें तबाह

Russia-Ukraine war day 65: रूस ने कीव पर दागीं ताबड़तोड़ मिसाइलें, कई इमारतें तबाह

जंग के 65वें दिन रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव को निशाना बनाया है. रूस ने कीव पर ताबड़तोड़ मिसाइलें दागीं. रूस के इस हमले में कीव के रिहाएशी इलाके निशाना बने. रूसी मिसाइल अटैक में कई इमारतें तबाह हो गईं जबकि कई इमारतों में अभी भी भीषण आग लगी है. बता दें क‍ि हाल ही में पहली बार अमेरिका के रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन यूक्रेन के दौरे पर गए और उन्होंने राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की. इससे पहले कई यूरोपीय नेता पहले ही यूक्रेन का दौरा कर चुके हैं...और जेलेंस्की से मिलकर युद्ध में रूस के खिलाफ सैन्य मदद का भरोसा दे चुके हैं.

Ukraine on Friday Russian strikes slammed into the capital Kyiv. A part of the city was hit, causing fires in several high-rise buildings. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement