रूस के मॉस्को हवाईअड्डे पर उस वक्त अफरातफरी मच गई जब यात्रियों से भरे एक विमान में आग लग गई. इस विमान में 140 यात्री थे और मॉस्को एयरपोर्ट पर लैंड करते वक्त इसमें आग लग गई. हालांकि, इस हादसे में किसी के भी जख्मी होने की खबर नहीं है. लेकिन दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना था कि ये बेहद खतरनाक हो सकता था. यात्रियों की मानें तो उन्होंने विमान के पहिये में आग लगी हुई देखी थी.