रूस के सुदूर पूर्व में राष्ट्रपति पुतिन ने अंतरिक्ष प्रक्षेपण केंद्र का दौरा किया, इस दौरान राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि यूक्रेन में रूस अपने सैन्य अभ्यास में महान लक्ष्य को हासिल करेगा. उनके देश को अलग-थलग नहीं किया जा सकता. साथ ही कहा कि विदेशी शक्तियां रूस को अलग-थलग करने में सफल नहीं होंगी. रूसी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि यूक्रेनी सैनिकों की मारियुपोल के स्टील प्लांट से भागने की कोशिश को नाकाम किया गया है, बताया गया है कि इस हमले में 50 सैनिकों मौत हुई है, 42 सैनिकों ने रूस के सामने आत्मसमर्पण किया है. रूसी रक्षा मंत्रालय ने काला सागर में हमले का वीडियो भी किया जारी किया है. देखें
Russian President Vladimir Putin visited the Vostochny space launch facility in Russia's Far East. Putin said Tuesday that Russia has no intention to isolate itself and added that foreign powers wouldn't succeed in isolate.