यूक्रेन से जारी युद्ध के बीच रूस में भागमभाग मची है. राष्ट्रपति पुतिन को रुसी जनता से ही विरोध का सामना करना पड़ रहा है. रूस के 3 दर्जन से ज्यादा शहरों में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. पुतिन ने 3 लाख रिजर्व फोर्स की तैनाती का ऐलान किया. जिस पर रूस में घमासान शुरू हो गया. हजारों लोगों ने दूसरे देशों की फ्लाइट पकड़ ली. देखें ये वीडियो.
In the midst of the ongoing war with Ukraine, there is a ruckus in Russia. President Putin is facing opposition from the Russian public. People are demonstrating in more than 3 dozen cities of Russia. Putin announced the deployment of 3 lakh reserve forces. Thousands of people caught flights to other countries. Watch this video for more.