अपनी फिटनेस के लिए मशहूर पुतिन क्या गंभीर रूप से बीमार है? इस सवाल की वजह एक वीडियो है जिसमें रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का हाथ कांपता हुआ देखा जा सकता है. वीडियो में दिख रहा है कि पुतिन का हाथ बुरी तरह से कांप रहा है, जिसके बाद दुनियाभर में उनकी खराब सेहत की अटकलें लग रही हैं. माना जाता है कि व्लादिमीर पुतिन पार्किंसंस बीमारी से पीड़ित हैं, इस आशंका को मजबूत करने वाली एक और तस्वीर सामने आयी है. वीडियो में देखा गया कि पुतिन रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु से मुलाकात के दौरान टेबल का एक कोना लगातार पकड़ कर बैठे रहे. उनके दाहिने हाथ में सिर्फ अंगूठा थोड़ा हिल रहा था. उनका चेहरा भी फूला हुआ दिखा. देखें ये रिपोर्ट.
Is Russian President Vladimir Putin extremely ill? Some videos are raising such questions. Putin is believed to be suffering from Parkinson's disease. Some videos have also surfaced that strengthen these claims. Watch this report.