scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: कीव के प्राइवेट अस्पताल पर रूस ने किया हवाई हमला, इमारत तबाह, VIDEO

Russia-Ukraine War: कीव के प्राइवेट अस्पताल पर रूस ने किया हवाई हमला, इमारत तबाह, VIDEO

Russia-Ukraine War News Updates: रूस और यूक्रेन के बीच जंग के छठवें द‍िन भी तबाही जारी है. रूस लगातार यूक्रेन के शहरों पर बमबारी कर रहा है. मंगलवार को यूक्रेन की राजधानी कीव का एक अस्पताल रूस द्वारा क‍िए गए हवाई हमले का श‍िकार बना. इस हमले में ये अस्पताल बुरी तरह से तबाह हो गया. अस्पताल से सभी लोगों को बाहर न‍िकाला गया है. बताया जाता है क‍ि ये एक मेटरन‍िटी अस्पताल है. इस तबाह हुए अस्पताल की तस्वीरें सामने आईं हैं. साथ ही कीव प्रशासन ने भी इस हमले में इमारत को भारी नुकसान पहुंचने की पुष्ट‍ि की है.

War between Russia and Ukraine has been intensified on day 6. On Tuesday, Russian shelling has hit a private hospital near Kyiv. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement