Russia-Ukraine War: बायोकेमिकल हमले का खतरा झेल रहे यूक्रेन के सामने मुश्किलों का पहाड़ है. आसमान से आग बरस रही है तो जमीन पर रूसी फौजों के सामने अस्तित्व की लड़ाई है लेकिन यूक्रेन की किस्मत देखिए कि जहां वो जंग जीत भी रहा है वहां दुश्मनों की लाशें भी उसके फौजियों का खून बहा रही हैं. दरअसल यूक्रेन में घुसी रूसी फौजियों को यूक्रेनी सेना ढेर पर ढेर किए जा रही है लेकिन मरने के बाद भी हर रूसी सैनिक यूक्रेन के दो-चार सैनिकों की जान लेने में सक्षम है. न सिर्फ रूसी फौजी बल्कि जंग में मारे गए यूक्रेन के अपने सैनिक और आम लोगों की लाशें भी यूक्रेनी फौज की जान की दुश्मन बनी हुई हैं. कोई पहेली नहीं बल्कि जंग के मैदान की खौफनाक रूसी रणनीति है जिसका यूक्रेनी राष्ट्रपति ने खुलासा किया है. देखें वीडियो.
The Ukrainian army killed many soldiers but even after death, every Russian soldier is capable of killing two or four Ukrainian soldiers. Watch this video to know the reason.