scorecardresearch
 
Advertisement

यूक्रेन की सरहद पर जमे रूसी सैनिक, NATO देशों में US बढ़ाएगा सेना

यूक्रेन की सरहद पर जमे रूसी सैनिक, NATO देशों में US बढ़ाएगा सेना

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस यूक्रेन विवाद के बीच बड़ा फैसला लिया है. पूर्वी यूरोप के नेटो देशों में अमेरिका अपने सैनिक बढ़ाएगा. बता दें कि पुतिन पूर्वी यूक्रेन से ही नेटो सेनाओं को हटाने की मांग करते रहे हैं. इस बीच यूक्रेन संकट के बीच नेटो महासचिव जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि सभी नेटो गठबंधन देशों ने पूर्वी यूरोप में अपनी सेना को बढ़ाने पर हामी भरी है. ये फैसला यूक्रेन बॉर्डर पर बड़ी संख्या में रूसी सैनिकों के जमावड़े को देखते हुए लिया गया. देखें वीडियो.

US President Joe Biden has taken a big decision amid the Russia-Ukraine dispute. America will increase its troops in the NATO countries of Eastern Europe. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement