scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: आम लोगों के लिबास में यूक्रेनी शहरों में घुसने की तैयारी में रूसी सैनिक! देखें ताजा हालात

Russia-Ukraine War: आम लोगों के लिबास में यूक्रेनी शहरों में घुसने की तैयारी में रूसी सैनिक! देखें ताजा हालात

Russia-Ukraine War: रूस यूक्रेन में हमले रोकने को तैयार नहीं है. यूक्रेन में घुसने के लिए अब रूसी सैनिक लगातार कोशिश कर रहे हैं कि किसी भी तरह वो यूक्रेन के बड़े शहरों में दाखिल हों और फिर हमला बोलें. कहा जा रहा है कि इस सभी सैनिकों के पास हथियार पहले से मौजूद हैं और अब बारी है तो बस इनका उन शहरों तक पहुंचने की. इस वीडियो में देखें कि यूक्रेन के कीव में कैसे बर्फबारी के बीच भी जंग जारी है. वहां से और जानकारी दे रहे हैं आजतक संवाददाता गौरव सावंत.

Fourth round of talks between Russia and Ukraine is going on. Meanwhile Russian Troops are trying their best to enter the major cities of Ukraine by dressing themselves as common people. Watch this ground report of Gaurav Sawant.

Advertisement
Advertisement