scorecardresearch
 
Advertisement

Russian Ukraine War: रूसी राष्ट्रपति की रणनीति क्या है? पुतिन की पार्टी के विधायक से खास बातचीत

Russian Ukraine War: रूसी राष्ट्रपति की रणनीति क्या है? पुतिन की पार्टी के विधायक से खास बातचीत

Russian Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग बेहद खतरनाक मोड़ पर पहुंच चुकी है और अब परमाणु युद्ध की आशंका गहराती जा रही है. रूस के इरादे ठीक नहीं है और जो खबरें सामने आ रही हैं उसके मुताबिक दुनिया में एक बार फिर एटमी खतरा मंडराने लगा है. रूसी मीडिया का दावा है कि रूस के न्यूक्लियर ट्रायड ने जंग की तैयारी शुरु कर दी है. पुतिन ने न्यूक्लियर ट्रायड को अलर्ट पर रहने को कहा है. इस बीच आजतक ने व्लादिमीर पुतिन की पार्टी के विधायक अभय कुमार सिंह से खास बातचीत की है. रूस में विधायक अभय कुमार सिंह ने उन तमाम सवालों का जवाब दिया जो इस वक्त पूरी दुनिया के मन में चल रहे हैं. देखिए ये पूरी बातचीत.

Russian President Putin has directed his defence staff to put the country's nuclear deterrent forces in a "special regime of combat duty." Amid this high nuclear threat, the legislator of Putin's party, Abhay Kumar Singh had an exclusive conversation with Aajtak. Watch.

Advertisement
Advertisement