रूस में भयानक ठंड से बुरा हाल है, यहां तापमान -17 तक गिर गया है, लेकिन आस्था ऐसी कि लोग बर्फीले पानी में स्नान कर रहे हैं. ठंड को मात देने की ये धार्मिक परंपरा बरसों से चली आ रही है.