scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War Update: कीव में रूस की किलेबंदी, देखें कैसे जंग में तबाह किए कई शहर?

Russia-Ukraine War Update: कीव में रूस की किलेबंदी, देखें कैसे जंग में तबाह किए कई शहर?

रूस ने यूक्रेनी शहरों में बमबारी तेज कर दी है. कीव, खारकीव, बुका और इरपिन शहर में कई इमारतें खंडहर में तब्दील हो गए हैं. कीव पर कब्जे के लिए रूस सेना की हमला लगातार यूक्रेन के अलग-अलग शहरों में लगातार जारी है. रूसी हमले का सबसे ज्यादा शिकार हुआ है यूक्रेन का दूसरा सबसे बड़ शहर खारकीव. यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस के कब्जे की लड़ाई अब अपने फाइनल राउंड में पहुंच चुकी है. रूस ने दावा किया है कि उसके टैंक और बख्तरबंद गाड़ियां कीव में घुस चुकी हैं. जिसका असर कीव में दिखने लगा है.

Russia has intensified the bombing of Ukrainian cities. Many buildings have turned into ruins in the cities of Kyiv, Kharkiv, Buka and Irpin. The Russian army's attack for the capture of Kyiv continues continuously in different cities of Ukraine. Ukraine's second largest city Kharkiv has been the worst victim of a Russian attack. The battle for Russia's occupation of Ukraine's capital Kyiv has now reached its final round. Russia has claimed that its tanks and armored vehicles have entered Kyiv. The effect of which is beginning to be seen in Kyiv.

Advertisement
Advertisement