scorecardresearch
 
Advertisement

Sanath Jayasurya on Sri Lanka Crisis: क्या चाहते हैं श्रीलंका के लोग? प्रदर्शन में शामिल हुए पूर्व क्रिकेटर ने बताया

Sanath Jayasurya on Sri Lanka Crisis: क्या चाहते हैं श्रीलंका के लोग? प्रदर्शन में शामिल हुए पूर्व क्रिकेटर ने बताया

आर्थिक तंगी से आजिज आकर शनिवार को प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति भवन में धावा बोल गए, जिसके बाद प्रेसिडेंट गोटबाया राजपक्षे आवास छोड़कर भाग गए. खराब हालात का असर कोलंबो, गॉल समेत लगभग सभी शहरों में देखा गया. श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर्स भी देश के लोगों के साथ खड़े दिखा दिए थे. पूर्व श्रीलंकाई कप्तान सनथ जयासूर्या तो प्रदर्शनकारियों के सपोर्ट में सड़क पर नजर आए. कोलंबो में राष्ट्रपति भवन के पास जहां प्रदर्शनकारियों की भीड़ लगी हुई थी, वहां सनथ जयसूर्या भी पहुंच गए. जयसूर्या ने इसे लेकर कुछ फोटो भी शेयर किए थे. अब उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे बता रहे हैं कि सभी इस प्रदर्शन में शामिल हैं और 'क्योंकि वो मुसीबत झेल रहे थे, तो मैं उनके साथ खड़ा हुआ'. देखें आगे क्या बोले पूर्व क्रिकेटर जयसूर्या.

Former Sri Lanka cricket captain Sanath Jayasuriya had joined the protest against Sri Lanka President Gotabaya Rajapaksa. Now, in a video released by him, Sanath Jayasuriya said that not only me many other people from sports and other fields are stading with the people in this tough time. Watch this video.

Advertisement
Advertisement