फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी अपनी छोटी हाईट से इस कदर परेशान हैं कि उन्होंने बेवजह बदनामी मोल ले ली. उन पर आरोप लगा है कि वो अपनी हाईट ज्यादा दिखाने के लिए अपने से छोटे कद लोगों को अपने पीछे खड़ा करवाते हैं औऱ सच तो ये है कि इस बात के सूबत भी मिल गए हैं.