scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: 90 सालों में पहली बार हज यात्रा रद्द? सऊदी अरब ने दी यह सफाई

VIDEO: 90 सालों में पहली बार हज यात्रा रद्द? सऊदी अरब ने दी यह सफाई

हज यात्रा रोकने की तमाम अंटकलों को शांत करते हुए सऊदी अरब ने कहा कि इस साल हज को रद नहीं किया जाएगा. करीब 90 सालों में कभी भी हज को रद नहीं किया है. हालांकि कोरोना वायरस को देखते हुए सीमित संख्या में ही लोगों को इसमें शामिल होने की अनुमति दी जाएगी. खास बात ये है कि सिर्फ सऊदी अरब में रह रहे लोग ही शामिल होंगे. हालांकि ये नहीं बताया गया है कि कितने लोगों को शामिल होने दिया जाएगा. सालाना हज यात्रा इस साल जुलाई के अंत में शुरू होगी. हज में सऊदी अरब के मक्का में हर साल दुनियाभर से 20 लाख के करीब मुस्लिम जुटते हैं लेकिन इस बार ये संख्या बहुत कम रहेगी.

Saudi Arabia said on Monday announced that it will bar arrivals from abroad to attend the Hajj this year due to the coronavirus, allowing only a limited number of Saudi citizens and residents to make the pilgrimage with social distancing measures enforced. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement