विज्ञान के सहारे इंसान ने बहुत कुछ बनाया लेकिन क्या विज्ञान किसी नई ज़िंदगी को बना सकता है. अभी तक इस सवाल का जवाब था 'नहीं'. लेकिन अब ये मुमिकन होता नज़र आ रहा है. अमेरिका के वैज्ञानिकों ने कृत्रिम जिंदगी तैयार करने की दिशा में एक बड़ी खोज कर डाली है. उन्होंने प्रयोगशाला में ऐसी कोशिका बनाने का दावा किया है जो इंसान के बनाए हुए डीएनए से मिलने वाली ताक़त पर काम करती है.