शुक्रवार को समरकंद में एससीओ शिखर सम्मलेन में पीएम मोदी ने संबोधन दिया. जिसमें उन्होंने सदस्य देशों के बीच सहयोग बढाने का संदेश दिया. साथ ही पीएम मोदी ने खाद्य संकट को विश्व के लिए बड़ी चुनौती बताया. वहीं इस दौरान उन्होंने खाद्य संकट से निपटने का प्लान बताया, और मिलेट्स की उपयोगिता भी बताई. देखें क्या बोले पीएम?
PM Modi addressed the SCO summit in Samarkand on Friday. In which he gave a message to increase cooperation among the member countries., PM Modi also described the food crisis as a big challenge for today's world, and mentioned what can be done to resolve this crisis. Watch this video for more.