उज्बेकिस्तान के समरकंद में आयोजित शंघाई को-ऑपरेशन संगठन (SCO) सम्मेलन से अलग रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात की. इस मीटिंग के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शबहाज शरीफ के लिए एक फजीहत वाला मौका सामने आया, जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है. देखें इस वीडियो को.
A video of Putin and Pak PM Shahbaaz Shareef is getting viral, in which during a meeting with each other transmitter of Pak PM fells down and he screams for help. Watching all this happening around him, Putin gets surprised.