छह दिन पहले आजतक ने आपको बांग्लादेश के कॉक्स बाज़ार की ग्राउंड रिपोर्ट दिखाई थी, जो इन दिनों 5 लाख रोहिंग्या मुसलमानों की शरणस्थली बना हुआ है और जहां रोहिंग्या मुसलमानों पर म्यांमार सेना के अत्याचार की कहानियां बिखरी पड़ी हैं. लेकिन ये सिर्फ कहानी का एक पहलू था. रोहिंग्या मुसलमानों पर म्यांमार सेना की ज्यादतियों का दूसरा पहलू भी है, जिसमें बतौर मुख्य किरदार रोहिंग्या अराकान साल्वेशन आर्मी यानी ARSA की प्रमुख भूमिका है. देखिए खास रिपोर्ट...