Russia Ukraine News: रूस-यूक्रेन में जंग जारी है. इस बीच अब यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने ये दावा किया है कि उनके हाथ रूस के कुछ अहम दस्तावेज लगे हैं. उन्होंने ये भी बताया कि उनको ये दस्तावेज रूस की फौज से मिले हैं. इस दौरान उन्होंने इस बात का भी दावा किया कि युद्ध में रूस का पूरा प्लान बेनकाब हो चुका है. इस वीडियो में देखें और क्या बोला यूक्रेन का रक्षा मंत्रालय और क्या इन दस्तावेजों के मिलने के बाद रूस की युद्ध रणनीति पर पड़ेगा कोई असर. समझेंं क्या है इन अहम और सीक्रेट दस्तावेजों का राज.
Russia-Ukraine War: Ukraine revealed secret battle plans left behind by Russian troops. Defense Ministry of Ukraine claimed that they have found war plans of Russia. Watch this video to know more.