भारत के साथ परमाणु करार पर आज अमेरिकी सीनेट में वोटिंग होने की उम्मीद है. अमेरिकी प्रतिनिधि सभा पहले ही करार को पारित करा चुका है. करार को पास कराने के लिए सीनेट में बहुमत दल के नेता हैरी रीड ने अपने सहयोगियों से डील पर विरोध वापस लेने को कहा है. Read in English