Pakistan Political Crisis: इमरान खान अपनी सत्ता गंवा चुके हैं जिसके बाद अब शाहबाज शरीफ के नाम की बेहद चर्चा है. ये वहीं हैं जिन्हें जल्द पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनाने की तैयारी जारी है. लेकिन प्रधानमंत्री बनने से पहले और पाकिस्तान की कुर्सी संभालने से पहले ही शाहबाज ने अपना अलसी रंग दिखा दिया है. दरअसल शाहबाज का एक बयान सामने आया है उन्होंने कहा कि कश्मीर के हल के बिना शांति मुमकिन नहीं है. उनका मानना है कि कश्मीर विवाद के हल के बिना शांति की कोई उम्मीद नहीं. देखें वीडियो.
The opposition parties in Pakistan on Sunday nominated Shehbaz Sharif of Pakistan Muslim League-Nawaz as their joint candidate for the prime minister’s election after which he gave a major statement on Kashmir. Watch this video to know more.