स्वात में शरिया कानून और युद्धविराम लागू होने के बाद वहां के तालिबानी नेता मौलाना फजलुल्ला ने अपने रेडियो पर लोगों को संदेश दिया है कि ये जेहाद की जीत है. फजलुल्ला ने कहा कि स्वात के बाद अब शरिया कानून पूरे पाकिस्तान में लागू किया जाएगा.