scorecardresearch
 
Advertisement

Shehbaz Sharif on Imran Khan: 'संसद में संविधान का उल्लंघन किया गया', इमरान पर बरसे शाहबाज शरीफ

Shehbaz Sharif on Imran Khan: 'संसद में संविधान का उल्लंघन किया गया', इमरान पर बरसे शाहबाज शरीफ

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज करने के डिप्टी स्पीकर के फैसले के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. इससे पहले पाकिस्तान में विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ ने आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा से अपील की है कि वे दूध का दूध और पानी करें. इतना ही नहीं शहबाज शरीफ ने कहा है कि वे पाकिस्तान की न्यायपालिका का सम्मान करते हैं.शहबाज शरीफ ने कहा, सभी वकील इस बात पर राजी हैं कि स्पीकर ने संविधान का उल्लंघन किया है. उन्होंने राष्ट्रपति के संसद भंग करने के फैसले पर भी सवाल उठाया. शरीफ ने कहा, राष्ट्रपति ने आधे घंटे के अंदर संसद भंग करने का आदेश जारी कर दिया. उन्होंने अपने दिमाग की भी इस्तेमाल नहीं किया. शरीफ ने आरोप लगाया कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री दोनों ने संविधान का उल्लंघन किया है. देखें ये वीडियो.

Amid ongoing politics in Pakistan, Shehbaz Sharif has denounced Imran Khan of lying to the nation. Shehbaz Sharif said, all the lawyers have agreed that the speaker has violated the constitution. He also questioned the President's decision to dissolve Parliament. Sharif said, within half an hour, the President issued an order to dissolve the Parliament. He didn't even use his brain. Sharif alleged that both the President and the Prime Minister have violated the Constitution. Watch this video.

Advertisement
Advertisement