पाकिस्तान में इमरान खान के हाथ से सत्ता की चाबी जाती नजर आ रही है. अगर ऐसा होता है तो इमरान के हारने के बाद नेशनल असेंबली में नए प्रधानमंत्री के चुनाव के लिए वोंटिग होगी. नए पीएम की रेस में शहबाज शरीफ सबसे आगे हैं क्योंकि विपक्ष ने उन्हें अपना पीएम उम्मीदवार घोषित किया है. नया PM या तो असेंबली का कार्यकाल पूरा होने यानी अगस्त 2023 तक पद पर रह सकता है या उससे पहले भी आम चुनाव करवा सकता है. इस बीच अब पाकिस्तान के मंत्री शेख रशीद ने भी सुरक्षा की मांग की है. बता दें कि जल्द ही गृह मंत्री का पद शेख रशीद छोड़ सकते है. देखें ये एक्सक्लूसिव बातचीत.
Pakistan's beleaguered Prime Minister Imran Khan may be arrested if he loses the no-trust vote against him in the country's Parliament so he put down three conditions. Meanwhile it is believed that Sheikh Rasheed may step down from his post of Home Minister soon. Watch video to know more.