चीन का हांगझाउ शहर इन दिनों सुर्खियों में है. वजह है शहर के आसमान में तेज रोशनी वाली अजीबोगरीब आकृति का नजर आना. लोग उसे य़ूएफओ मान रहे हैं. हालांकि सच्चाई जो भी हो, लेकिन उस आसमानी अजूबे की वजह से शहर के एयरपोर्ट पर करीब 4 घंटे तक हवाई यातायात पूरी तरह से ठप हो गया. शहर के लोग अभी भी हैरान हैं.