scorecardresearch
 
Advertisement

Shinzo Abe death: जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की मौत, हमलावर ने मारी थी गोली

Shinzo Abe death: जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की मौत, हमलावर ने मारी थी गोली

जापान के पूर्व पीएम शिंजो का निधन हो गया है. उनको आज सुबह दो गोलियां मारी गई थीं. हमले के बाद से ही उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी. गोली लगने के बाद उनको हार्ट अटैक भी आया था, इसके साथ ही उनका काफी खून भी बह गया था. शिंजो आबे को बचाने की पूरी कोशिश की जा रही थी, लेकिन डॉक्टर्स को इसमें सफलता नहीं मिली. बता दें कि शिंजे आबे को गोली मारने वाला हत्यारा पकड़ा जा चुका है. उसे हमले के तुरंत बाद घटनास्थल से ही पकड़ लिया गया था.

Former Japanese Prime Minister Shinzo Abe died on Friday after being shot by a 41-year-old man during an election speech. Abe, Japan's longest-serving leader, was admitted to hospital in grave condition after being shot while campaigning for a parliamentary election in Nara, western Japan.

Advertisement
Advertisement