मौसम की बेरहमी ने इंडोनेशिया में कहर बरपाया है. इंडोनेशिया में तूफान में फंसा एक जहाज समंदर की लहरों की भेंट चढ़ गया. जहाज पर 288 मुसाफिर सवार थे लेकिन बचाव दल करीब 250 लोगों को ही सुरक्षित निकाल पाया.