शोएब मलिक एक बार फिर मुश्किल में फंस सकते हैं क्योंकि शोएब, सबूत और धोखा की इस कहानी में एक और किरदार सामने आया है. ये किरदार शोएब का सौतेला भाई है. शोएब के सौतेले भाई मलिक तारिक ने दावा किया है कि आयशा सिद्दीकी से फोन पर हुए निकाह की शोएब ने जो जगह बताई है वो गलत है और इसका सबूत उनके पास है.