scorecardresearch
 
Advertisement

रूस: पटाखा फैक्ट्री में लगी आग, पूरी रात होती रही आसमान में आतिशबाजी

रूस: पटाखा फैक्ट्री में लगी आग, पूरी रात होती रही आसमान में आतिशबाजी

रूस में एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने के बाद पूरी रात आसमान में आतिशबाजी होती रही. जिसका एक वीडियो रूस की सरकार ने जारी किया है. जिसमें आसमान में रॉकेट उड़ते देखे जा सकते हैं. आतिशाबाजी इतनी जबरदस्त थी कि फायर फाइटर्स भी दूर भागने लगे. ये आग रूस के शहर रोस्तोव में रविवार की रात को लगी थी. इस आग में पटाखा फैक्ट्री जलकर राख हो गई लेकिन गनीमत ये रही कि कोई हताहत नहीं हुआ.

This is the shocking moment a fireworks factory caught fire in Russia, setting off a mass explosion of fireworks into the night sky. Footage from the blast shows colourful scenes at the trade pavilion as fireworks are set off uncontrollably in all directions. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement