scorecardresearch
 
Advertisement

Shootout In America: फायरिंग से फिर दहला US, इंडियाना मॉल में गोलीबारी से तीन की मौत

Shootout In America: फायरिंग से फिर दहला US, इंडियाना मॉल में गोलीबारी से तीन की मौत

अमेरिका में एक बार फिर से गोलीबारी हुई है. यूएस के इंडियाना में ग्रीनवुड पार्क मॉल में फायरिंग का मामला सामने आया है, जहां हमलावर ने लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग करके 3 की हत्या कर दी. हमले में तीन लोग घयाल हो गए हैं. इंडियाना के मेयर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मौके पर पुलिस पहुंच गई. सुरक्षाबलों की जवाबी गोलीबारी में हमलावर की भी मौत हो गई है. गोलियों की आवाज सुनकर मॉल में शॉपिंग के लिए आये लोग दहशत में आ गए, और यहां वहां भागने लगे. लोगों को मॉल से सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया गया है. देखें पूरी खबर.

There has been firing once again in America. An attacker killed 3 people at Greenwood Park Mall in Indiana, US. Three people have been injured in the attack. The attacker also died in the retaliatory firing by the security forces. Watch the full news.

Advertisement
Advertisement