एक महिला को कथित तौर पर 'छोटे कपड़ों' की वजह से फ्लाइट से उतार दिया गया. ये मामला अमेरिकन एयरलाइन्स के विमान की है. जिसमें ब्लैक वुमन महिला अपने 8 साल के बेटे के साथ यात्री कर रही थी. विमान में पहुंचते ही क्रू मेंबर ने महिला को बात करने के लिए नीचे उतार लिया. अमेरिका के टेक्सास में रहने वाली और पेशे से डॉक्टर टिशा रोवे ने आरोप लगाया है कि उन्हें नस्लवाद की वजह से निशाना बनाया गया.