पाकिस्तान पर अब खतरे ने मंडराना शुरू कर दिया है. तालिबान पूरे पाकिस्तान पर कब्जा करना चाहता है और इसकी शुरुआत उसने कराची से की है. पुलिस कराची से अबतक 85 तालिबानियों को पकड़ चुकी है. ऐसे में अब ये डर पैदा हो गया है कि कहीं पाकिस्तान भी अफगानिस्तान न बन जाए.