scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine Crisis: तनाव के बीच कैसी है यूक्रेन की राजधानी कीव में स्थिति? देखें ग्राउंड रिपोर्ट

Russia-Ukraine Crisis: तनाव के बीच कैसी है यूक्रेन की राजधानी कीव में स्थिति? देखें ग्राउंड रिपोर्ट

रूस और यूक्रेन के बीच तनातनी जारी है. कल यूक्रेन पर रूसी हमले की आशंका जताई जा रही थी लेकिन उलटा रूस ने अपने कुछ सैनिक बॉर्डर से वापस बुला लिए. तनाव के बीच यूक्रेन की राजधानी कीव का क्या है हाल. आजतक संवाददाता ने कुछ स्थानीय नागरिकों से बात की जिन्होंने कहा कि वो कोशिश कर रहे हैं कि नार्मल जीवन जियें, अभी तो हम पर बहुत दबाव है लेकिन हम बस कोशिश ही कर सकते हैं. मंगलवार तक रूस ने लाखों सैनिकों को यूक्रेन के बॉर्डर पर खड़ा कर दिया था. उस समय रूस के ज्यादातर युद्ध के हथियार बॉर्डर पर पहुंचा दिए गए थे लेकिन फिर सैनिक वापस लौट गए. देखिये आजतक की ग्राउंड रिपोर्ट.

Tension and conflict continue between Russia and Ukraine. There was a possibility of a Russian attack on Ukraine yesterday, but due to some unknown reasons, Russia withdrew some of its troops from the border. Now, what is the condition of Ukraine's capital Kyiv amid tensions and the threat of war? Watch Aaj Tak's ground report.

Advertisement
Advertisement