scorecardresearch
 
Advertisement

6 देशों ने दी 'बुरे अंजाम' की चेतावनी, नरम पड़े Taliban के तेवर

6 देशों ने दी 'बुरे अंजाम' की चेतावनी, नरम पड़े Taliban के तेवर

तालिबान बेशक अफ़गानिस्तान के 85 फीसदी हिस्से पर कब्जा जमा लेने का दावा कर रहा हो, लेकिन पिछले 24 घंटों में जहां एक तरफ़ अमेरिकी और अफगान सेना ने इन आतंकियों को एक बार फिर से पीछे धकेलने की कोशिश की है, वहीं दूसरी तरफ़ अमेरिका समेत छह देशों ने तालिबान को ये आगाह किया है कि वो जंग के रास्ते से किसी को भी अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज़ नहीं होने देंगे, चाहे इसके लिए उन्हें कोई भी क़दम क्यों ना उठाना पड़े. इनमें अमेरिका के अलावा बाकी सभी के सभी अफगानिस्तान के पड़ोसी देश हैं, जिनका मानना है कि जंग की वजह से एशिया के इस इलाक़े में विकास की रफ्तार थम गई है. देखें ये रिपोर्ट.

The Taliban may be claiming to have captured 85 percent of Afghanistan, but in the last 24 hours, while on the one hand, the American and Afghan forces have tried to push back these terrorists once again, on the other hand, six including the US. The countries have warned the Taliban that they will not allow anyone to seize power in Afghanistan through the path of war, no matter what steps they have to take for this. Watch this report.

Advertisement
Advertisement