अमेरिका की मेसाचुसेट्स पुलिस ने अपने खोजी कुत्ते को भावभीनी विदाई दी. ऐसी विदाई जो आम तौर पर शहीद जवानों को दी जाती है. 9 जून को एक संदिग्ध का पीछा करते हुए हुई गोलीबारी में पुलिस के खोजी कुत्ते की मौत हो गई थी. करीब ग्यारह साल से साथ काम कर रहे अपने बेजुबान साथी को विदाई देने के लिए हुए समारोह में पूरे मेसाचुसेट्स से पुलिसवाले शामिल हुए. देखें
Sniffer dog was given the traditional guard of honour, as colleagues and admirers paid their final tributes to the brave police dog in US's Massachusetts. Watch this video to know more.