बर्फबारी से एशिया और यूरोप दोनों का हाल बेहाल है. सिओल में पिछले 70 साल का रिकॉर्ड टूट चुका है तो ब्रिटेन भी 50 साल में पहली बार इतनी ज्यादा बर्फ के बोझ तले कराह रहा है. सकते में डालने वाली खबर ये है कि मौसम का रुख अभी और भी बेरहम हो सकता है.