भारत की कई जगहों पर खूब गिरती है बर्फ, उनमें से एक है लद्दाख. यहां देश का सबसे ठंडा इलाका है द्रास. यह भारत के सबसे ठंडे शहरों में से है और सर्दियों में यहां तापमान −78 डिग्री सेन्टिग्रेड तक गिर जाता है और −60 डिग्री सेन्टिग्रेड तक मापा गया है. कई स्रोतों के अनुसार साइबेरिया के बाद यह दुनिया का दूसरा सबसे सर्द मानवी बसेरा है. अब यहां स्नो गेम्स आकर्षण का केंद्र है. द्रास अब स्नो गेम्स का बना डेस्टिनेशन बन गया है. देखें अशरफ वानी की ये रिपोर्ट.