दुनिया के सबसे गर्म रेगिस्तान सहारा में बर्फबारी हुई है. सहारा का प्रवेश द्वार माने जाने वाले उत्तरी अल्जीरिया के ऐन सफेरा में लाल रेत पर जब सफेद बर्फ ने डेरा जमाया तो नजारा देखने लायक था. पिछले 40 साल में तीसरी बार सहारा रेगिस्तान में बर्फबारी देखी गई है.