वो संसार का सबसे बड़ा रहस्य है. उसके अस्तित्व को लेकर सदियों से जारी है बहस. वो एक बार फिर दिखा है और इस बार वो नज़र आया पोलैंड की पहाड़ियों में. एक सैलानी ने उसे कैमरे में कैद कर लिया है. कई रहस्य और रोमांच से भरी दंत कथाओं का किरदार येति को फिर देखे जाने का दावा सामने आया है.