scorecardresearch
 
Advertisement

असामाजिक तत्वों ने Trump समर्थक टीशर्ट पहनकर हिंसा की: रिपब्लिकन नेता

असामाजिक तत्वों ने Trump समर्थक टीशर्ट पहनकर हिंसा की: रिपब्लिकन नेता

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव 2020 के नतीजों को लेकर हंगामा जारी है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव धांधली का आरोप लगाते हुए दबाव बनाने में लगे हुए हैं. निर्वाचन नतीजों को लेकर अमेरिकी संसद की बैठक से पहले ट्रंप समर्थकों की भीड़ अमेरिकी कैपिटल बिल्डिंग के बाहर एकत्रित हो गई है. ट्रंप के समर्थकों ने कैपिटल बिल्डिंग पर हंगामा किया है. हंगामे के दौरान ट्रंप समर्थकों और पुलिस में हिंसक झड़प हुई जिसमें कई घायल हो गए. आजतक से बातचीत के दौरान रिपब्लिकन नेता, पुनीत आहलुवालिया ने कहा कि प्रदर्शन करना हमारा अधिकार है. लेकिन जिस तरह से हुआ वो गलत था. उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों ने ट्रंप की टी-शर्ट पहनकर हिंसा की. देखें वीडियो.

One person was shot at the US Capitol after dozens of supporters of President Donald Trump stormed the building and violently clashed with police. The shooting came as dozens of Trump supporters breached security perimeters and entered the US Capitol as Congress was meeting, expected to vote and affirm Joe Biden’s presidential win. Trump has riled up his supporters by falsely claiming widespread voter fraud to explain his loss. Watch the video to know how Republican leader reacted to this violence.

Advertisement
Advertisement