scorecardresearch
 
Advertisement

New Country Belize: जानिए कैसे कुछ लोगों ने मिलकर बना दिया एक देश

New Country Belize: जानिए कैसे कुछ लोगों ने मिलकर बना दिया एक देश

कुछ लोगों ने एक आइलैंड खरीदा है और इसे एक नया देश बनाने का ऐलान कर दिया है. बेलिज (Belize) एक कैरिबियाई मुल्‍क है. इस देश के पास एक 1.2 एकड़ का वीरान आइलैंड था. इसे कुछ लोगों ने मिलकर खरीदा और अब इन लोगों ने इसे एक नया देश बनाने का दावा किया है. हालांकि, इस देश को अंतरराष्ट्रीय संगठनों से मान्यता नहीं मिली है, इसलिए इसे माइक्रो नेशन कहा जा रहा है. क्राउड फंड के जरिए इस आइलैंड को खरीदने के लिए पैसे जुटाए गए. letsbuyanisland.com वेबसाइट के जरिये इस आइलैंड का एक हिस्सा भी खरीदा जा सकता है और नागरिकता भी हासिल की जा सकती है. देखें ये वीडियो

Advertisement
Advertisement