अल-कायदा और तालिबान एटमी हथियार हासिल करने की फिराक में हैं. ये आंशका अमेरिकी सेना के टॉप कमांडर एडमिरल माइके मुलेन ने जताई है. दूसरी ओर अमेरिका के साउथ फ्लोरिडा कैंपस में एक बंदूकधारी के घुसने की खबर से हडकंप मच गया.