scorecardresearch
 
Advertisement

किम ने जापान की तरफ दागी मिसाइल, जापानी पीएम ने की निंदा

किम ने जापान की तरफ दागी मिसाइल, जापानी पीएम ने की निंदा

उत्तर कोरिया ने अपने हथियारों के परीक्षण की श्रृंखला में एक मिसाइल जापान (Japan) के ऊपर से दाग दी. उत्तर कोरिया ने प्रशांत महासागर (Pacific Ocean) में जापान के ऊपर से इसे दागा. किम जोंग उन (Kim Jong-un) की इस हरकत से जापान में हड़कंप मच गया. जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Fumio Kishida ) ने उत्तर कोरिया के इस मिसाइल टेस्ट की निंदा की है. जापान में अहतियातन कुछ इलाकों में ट्रेनों को रोक दिया गया है.

Advertisement
Advertisement