गूगल मैप की सहायता से हम अक्सर अपने रास्ते खोजते हैं, दूर दराज इलाकों में खोने से बचते हैं और अगर मुमकिन हो तो ट्रैफिक से बचते हुए शॉर्टकट ढूंढ लेते हैं. लेकिन क्या कभी आपने सुना है कि किसी ने गूगल मैप्स की मदद से किसी व्यक्ति को ढूंढ लिया हो? Google Maps के एक खास feature से police को मदद मिली और 20 साल से फरार चल रहा अपराधी पकड़ा गया. रिपोर्ट के अनुसार दो साल के इन्वेस्टिगेशन के बाद 61 साल के माफिया Gioacchino Gammino को Spain के Galapagar शहर से गिरफ्तार किया गया. वो वहां पर fake नाम के साथ रह रहा था. इसमें पुलिस को Google Maps के street view feature से मदद मिली. देखें ये रिपोर्ट.