स्पेन में बुल रिंग में एक भारी भरकम सांड का मिजाज अचानक इतना बिगड़ा कि वो सीधा घुस गया दर्शकों के बीच. उसके बाद लोगों के बीच उसने जो तबाही मचाई उसे देखकर कोई भी कांप जाए. सांड के तांडव में 40 लोग जख्मी हो गए जबकि 1 शख्स जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है.