scorecardresearch
 
Advertisement

'Donald Trump बेहद खतरनाक इंसान...', देखें और क्या बोलीं स्पीकर नैंसी पेलासी

'Donald Trump बेहद खतरनाक इंसान...', देखें और क्या बोलीं स्पीकर नैंसी पेलासी

बुधवार का दिन अमेरिकी इतिहास के काले अध्याय में शुमार हो गया जब हार से उत्तेजित ट्रंप के समर्थकों ने अमेरिकी लोकतंत्र के मंदिर यानी कैपिटल हिल के नाम से मशहूर संसद भवन के अंदर और बाहर जमकर बवाल काटा, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. इस बारे में स्पीकर नैंसी पेलासी ने कहा कि ट्रंप बेहद खतरनाक इंसान हैं. पोलेसी का साफ कहना है कि उपराष्ट्रपति माइक पेन्स को ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाना चाहिए.

Trump's supporters, agitated by his defeat, created a ruckus inside and outside of Capitol Hill, in which four people died. Nancy Pelosi, the speaker of the US House of Representatives, said that Trump is a very dangerous person. She also said that Vice President Mike Pence should bring an impeachment motion against Trump.

Advertisement
Advertisement