scorecardresearch
 
Advertisement

Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में सर्वदलीय सरकार बनने का रास्ता साफ, देखें राष्ट्रपति गोटबाया कब देंगे इस्तीफा

Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में सर्वदलीय सरकार बनने का रास्ता साफ, देखें राष्ट्रपति गोटबाया कब देंगे इस्तीफा

श्रीलंका में राजनीतिक संकट के बीच सर्वदलीय सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है. इस पर आम सहमति बनाने के लिए मुख्य विपक्षी दलों की एक बैठक का आयोजन रविवार को हुआ, जिसमें इसको लेकर सहमति बनी है. बताया जा रहा है कि 13 जुलाई को राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे इस्तीफा दे देंगे. राष्ट्रपति के इस्तीफे के बाद सर्वदलीय सरकार बन सकती है. श्रीलंका की पार्टी पीपीपी के नेता विमल ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी पार्टी के नेता सर्वदलीय सरकार बनाने पर सहमत हो गए हैं. जैसे ही राष्ट्रपति अपना इस्तीफा देते हैं, इस पर कानूनी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. देखें लंका में अब आगे क्या होगा.

Amidst the political crisis in Sri Lanka, way for the formation of an all-party government has been cleared. A meeting of the main opposition parties was held on Sunday, in which all leaders agreed for on the decision. It is being told that on July 13, President Gotabaya Rajapaksa will resign. An all-party government can be formed after the resignation of the President. Watch this video.

Advertisement
Advertisement