scorecardresearch
 
Advertisement

Sri Lanka Protest Video: श्रीलंका के TV चैनल पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा, आए लाइव, देखें वीडियो

Sri Lanka Protest Video: श्रीलंका के TV चैनल पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा, आए लाइव, देखें वीडियो

चार दिन बाद श्रीलंका में फिर बवाल है. राष्ट्रपति गोटाबाया देश छोड़ कर मालदीव चले गए और श्रीलंका की जनता सड़कों पर उतर आई है. संसद भवन और पीएम हाउस में घुसने से जब पुलिस ने भीड़ को रोका तो हंगामा मच गया. जब बवाल मचा को आजतक संवाददाता आशुतोष मिश्र मौके पर मौजूद थे. प्रदर्शनकारियों का विरोध सिर्फ सड़कों तक मौजूद नहीं था, वे नेशनल TV चैनल पर पहुंच गए और लाइव आकर अपना विरोध जारी रखा और मौजूदा स्थिति और सरकार के खिलाफ आवाज उठाई. उसके बाद चैनल द्वारा प्रसारण बंद कर दिया गया. देखिये ये एक्सक्लूसिव रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement